हरिद्वार – हरिद्वार जिले की कमान संभालने के पहले दिन से ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जिले में कानून व्यवस्था सुधारने और गैर कानूनी गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए कड़ा रुख अपनाया। विशेष रूप से गौकशी के मामलों को लेकर एसएसपी डोबाल ने इसे गंभीरता से लेते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए। उनकी सक्रियता और नेतृत्व के कारण गौतस्करी पर प्रभावी नियंत्रण पाया गया है।
2024 में, हरिद्वार पुलिस ने गौ तस्करी के 372 अभियुक्तों के खिलाफ 131 मुकदमें दर्ज किए और 143 गौ तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। इस दौरान पुलिस ने लगभग 14,000 किलोग्राम से अधिक गौमांस बरामद किया और 47 गौवंशों को बचाते हुए उन्हें सुरक्षित गौशालाओं में भेजा।
हरिद्वार पुलिस द्वारा की गई कड़ी कार्रवाई से गौ तस्करों में भय का माहौल है, जो इस क्षेत्र में गौ तस्करी और गौकशी पर एक बड़ा अंकुश लगा रही है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का यह प्रयास जिले में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और गौवंशों की रक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।
#HaridwarPolice #GoatSmuggling #SSPPramendraSinghDobal #CowProtection #LawAndOrder #UttarakhandPolice #AntiSmuggling #GauRaksha #CrimePrevention #Haridwar