क्या सही दिशा में लगी है आपके घर की दीवार घड़ी

0
1760

GHADI 2विजन 2020 न्यूज:  घर की दीवार पर घड़ी लगाने-भर से हम जीवन में अच्छी सफलता प्राप्त नहीं करते,  बल्कि हमे ये पता होना चाहिए कि घड़ी सही दिशा में लगी है या नही। घर की दीवार पर घड़ी हमेशा सही दिशा में लगानी चाहिए। अगर आप घड़ी को सही दिशा में लगाएंगे तो निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी। आइए जानते हैं घड़ी से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें…, जो निश्चित ही आपके जीवन की सभी परेशानियों को दूर करके आपको  सफलता की ओर ले जाएगी।

1- घड़ी को हमेशा उत्तर या पूर्व की दीवार पर ही लगाना चाहिए, अगर आप दक्षिण की दीवार पर घड़ी लगाते हैं  तो आपका ध्यान बार-बार दक्षिण दिशा की ओर जाएगा और दक्षिण दिशा से आने वाली  नकारात्मक ऊर्जा से आपके कार्य में निरंतर परेशानी आती रहेगी।
2-  अगर आपने अपने हॉल को सजाने के लिए मधुर संगीत या मधुर ध्वनियां उत्पन्न करने वाली घड़ी पसंद की है तो ऐसी घड़ी हमेशा घर के ब्रह्मस्थान स्थित लॉबी में लगाएं। इससे  आपको दो फायदे होंगे। पहला- इससे आपके और परिवार के अन्य सदस्यों को भी उन्नति के नए-नए अवसर मिलेंगे, और दूसरा इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा तथा  धीरे-धीरे घर की नेगेटिविटी दूर होगी।
3-अगर घड़ी का शीशा टूटा हो तो उसे तुरंत बदल दे, टूटे शीशे वाली घड़ी घर में रखने से  इसका परिवार के सदस्यों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
4- जल्दी-जल्दी काम समाप्त करने के चक्कर में अथवा ऑफिस में समय से पहुंचने के लिए कभी भी घड़ी को तय समय से पीछे न रखें। इससे उलटा अगर आप घड़ी को सही समय से 10-15 मिनट आगे रखेंगे तो आपको वक्त के साथ चलने की सही राह मिलेगी, जो निरंतर आपके जीवन को गति देगी और आप निरंतर उन्नति करते रहेंगे।
5-हमेशा घड़ी को ऐसी जगह लगाएं, जहां से वह सभी को आसानी से दिखाई दे सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here