मुख्यमंत्री धामी की वर्चुअल बैठक , पेयजल संकट और सड़कों को लेकर जिलाधिकारियों को दिए सख्त आदेश….

देहरादून : प्रदेश की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर साफ निर्देश दिए कि जनपदों में जनसेवा से जुड़ी व्यवस्थाओं पर विशेष फोकस रखा जाए। उन्होंने कहा कि सड़कें गड्ढा मुक्त हों, पेयजल आपूर्ति निर्बाध बनी रहे और वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने सभी डीएम को आदेशित किया कि अविलंब अतिक्रमण हटाने के लिए नियमित अभियान चलाए जाएं। खाद्य पदार्थों की नियमित सैंपलिंग कराई जाए और बरसात से पहले नालों की सफाई व रिवर ड्रेजिंग का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। साथ ही, जनता की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए जनता दरबार, तहसील दिवस और बीडीसी बैठकों का आयोजन हो। ब्लॉक स्तर पर बहुउद्देश्यीय शिविर भी लगाए जाएं ताकि समस्याओं का मौके पर समाधान हो सके।

मुख्यमंत्री ने वनाग्नि को लेकर चेताया कि रिस्पांस टाइम कम से कम रखा जाए, ताकि किसी भी स्थिति पर तुरंत काबू पाया जा सके। इसके अलावा, आगामी चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्गों का जिलाधिकारी स्वयं स्थलीय निरीक्षण करें, कंट्रोल रूम पूरी तरह सक्रिय रहें और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रैफिक प्लान प्रभावी रहे।

मुख्यमंत्री धामी ने सख्त लहजे में कहा कि अगले 15 दिनों में सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। जिलाधिकारी अपने क्षेत्रों की मुख्य समस्याओं की पहचान कर संबंधित विभागों की टीमें बनाकर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। साथ ही, तीन साल से अधिक समय से एक ही स्थान पर तैनात कर्मचारियों के स्थानांतरण की कार्रवाई भी प्राथमिकता से की जाए।

गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के भी निर्देश दिए गए। आवश्यकता पड़ने पर टैंकरों की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित की जाए। विद्युत आपूर्ति को लेकर भी सभी आवश्यक तैयारी समय रहते पूरी कर ली जाएं। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार और पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाया जाए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here