वायरल वीडियो: भाजपा विधायक की दबंगई का वीडियो वायरल, विपक्ष ने साधा निशाना तो देने लगे सफाई।

0
411

देहरादून – लैसडाउन के विधायक दिलीप सिंह रावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक दबंगई दिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में यह भी साफ दिखाई दे रहा है कि जैसे ही विधायक अपनी गाड़ी से बाहर उतरते हैं वैसे ही कर अधिकारी परिवहन को थप्पड़ झड़ने की बात कह रहे हैं। यह स्पष्ट सुनाई दे रहा है।

इस प्रकरण पर विधायक ने सफाई देते हुए कहा है कि, कोटद्वार में सिद्धबली का मेला चल रहा है और लाखों श्रद्धालु यहां पर पहुंचते हैं लेकिन उक्त अधिकारी द्वारा अवैध वसूली की जा रही थी जिसकी शिकायत उनके सेवादार ने भी की। कहा कि जब वह मौके पर गए तो मेरे साथ भी परिवहन कर अधिकारी द्वारा अभद्रता की गई, जिसको लेकर उन्होंने कहा है कि जो भी अधिकारी अभद्रता और अवैध वसूली करेगा वह वख्सा नहीं जाएगा।

उधर कांग्रेस ने विधायक के इस रवैया पर बड़े सवाल खड़े किए हैं, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि प्रचंड बहुमत की सरकार में विधायक और मंत्री बेलगाम हो गए हैं। यही कारण है कि कभी मंत्री लोगों को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं कभी विधायक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here