Viral Video Of Female Thief Caught: शहर के व्यस्त पलटन बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ी गई। चोरी के बाद बचने की कोशिश में महिला ने महिला दरोगा से हाथापाई तक कर डाली।
देहरादून: चोरी की यह वारदात एक के बाद एक कई दुकानों में अंजाम दी गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंपा। पकड़े जाने पर महिला ने बेटे की बीमारी का बहाना बनाकर सहानुभूति लेने की कोशिश की, लेकिन दुकानदारों ने चोरी की पुष्टि कर दी।
महिला के पास से एक मूर्ति और दो अंगूठियां बरामद हुई हैं। फिलहाल पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दिनदहाड़े बाजार में हुई इस घटना से स्थानीय व्यापारियों और ग्राहकों में दहशत का माहौल है।