होली में सभी की अलग अलग सोच होती है इसे इंजॉय करने की और इसके लिए कई लोग तो नए नए तरीके भी निकाला करते हैं. हालाँकि की मौज मस्ती और हुडदंग नए लड़के ही करते हैं जो उम्र के साथ होता हैं लेकिन आजकल की लड़कियां कहाँ से कम हैं भाई. इनको भी होली अपने तरीके से मनाने का हक़ और अपने ही अंदाज से. तो आज हम आपको ऐसा ही विडियो दखाने जा रहें हैं जिसमे लड़कियों ने एक मैदान में जमकर होली का आनंद लिया और होली खेली. लेकिन ये आम बात है इस विडियो में खास बात ये हैं कि होली के उत्साह में इन लड़कियों ने DJ पर काँटा लगा गाने पर होली के रंग में भीगते हुए भी माहौल में आग लगा दी. जब आप भी विडियो को देखेंगे तो निश्चित ही आप भी मदहोश हो जायेंगे.
https://youtu.be/-SEe2nj4Ye8