मुजफ्फरनगर : भाजपा की केंद्र सरकार के तीन साल पूरा होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान केंद्रीय जलसंसाधन राज्य मंत्री संजीव बालियान भी मौजूद थे।
रविवार को भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने मंच से अपनी शेखी बघारते नज़र आये और मंच पर से ही पुलिस को धमकाया । सैनी ने पुलिस वालों से सख्त लहजे में कहा कि भाजपाइयों के चालान न काटें। अगर ऐसा किया तो ठीक नहीं होगा। कहा कि-पुलिस वालों को समझा दिया है। एक पुलिस अधिकारी को बता दिया है कि अब तुम्हारे फूफा की सरकार नहीं है। मंच से उन्होंने सीधे-सीधे पुलिस को हिदायत दी कि भाजपा कार्यकर्ताओं के चालान नहीं काटें।