वीडियो: राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज में मचा घमासान, प्रिंसिपल का श्राप वायरल…

0
116

पौड़ी – पौड़ी जनपद के सतपुली कस्बे के निकट स्थित राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज बिलखेत में शिक्षकों के बीच चल रहे विवाद ने छात्रों की पढ़ाई को गंभीर रूप से प्रभावित कर दिया है। इस मामले में हाल ही में अभिभावक संघ की बैठक के दौरान प्रिंसिपल अविनाश चंद्र शर्मा के साथी शिक्षक पर श्राप देने का वीडियो वायरल हो गया है, जिसने स्थिति को और बिगाड़ दिया है।

सूत्रों के अनुसार, कॉलेज के चार शिक्षकों के बीच लंबे समय से मनमुटाव चल रहा है। इस विवाद को लेकर 4 अक्टूबर को स्कूल में एक शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी को एक प्रस्ताव दिया गया था। प्रस्ताव में मांग की गई थी कि विवाद में लिप्त चारों अध्यापकों को अन्य जगहों पर ट्रांसफर किया जाए।

ट्रांसफर के मुद्दे पर जब चर्चा शुरू हुई, तो प्रिंसिपल अविनाश चंद्र शर्मा भड़क गए और साथी शिक्षक को श्राप देते हुए कहा कि झूठ बोलने के लिए उन पर कीड़े पड़ेंगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद स्कूल की छवि पर प्रश्नचिन्ह लग गया।

प्रिंसिपल ने राजस्व पुलिस को एक तहरीर भी दी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि एक अभिभावक ने बैठक के दौरान शिक्षकों और अभिभावकों को भड़काने का काम किया और उनकी छवि को धूमिल किया है।

अभिभावकों का कहना है कि प्रिंसिपल ने 24 जुलाई को पदभार संभालने के बाद से स्कूल में तनाव बढ़ गया है। शिक्षक आपस में गाली-गलौज कर रहे हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। यूनिट टेस्ट भी नहीं हो पाए हैं और स्कूल प्रशासन लगातार तिथियों में बदलाव कर रहा है।

इस मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम बनाई गई है, जिसमें बीईओ द्वारीखाल और प्रभारी प्रधानाचार्य लैंसडौन शामिल हैं। टीम ने शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों से मामले की हर पहलू पर बातचीत की है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जीआईसी बिलखेत में शिक्षकों के विवाद के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जांच रिपोर्ट मिलने पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

#PauriGarhwal #Satpuli #GovernmentAtalExcellenceInterCollege #Teacher #dispute #Principal #Curse #Investigation #School #SocialMedia #Education #Video #Viral

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here