देहरादून – पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बुधवार को अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया। रियल मैड्रिड के पूर्व स्टार के फैंस उनके चैनल की सदस्यता लेने और वह किस तरह से अपना जीवन जीते हैं, यह जानने के लिए यूट्यूब पर उमड़ पड़े। फैंस की उत्सुकता इतनी ज्यादा थी कि रोनाल्डो ने सबसे तेज एक मिलियन यानी 10 लाख ग्राहकों के लिए यूट्यूब का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोनाल्डो ने यह उपलब्धि महज 90 मिनट में हासिल की।
इतना ही नहीं, रोनाल्डो के चैनल के लॉन्च होने के एक दिन से भी कम समय में अब 11 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। फुटबॉल स्टार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की घोषणा की थी, जहां उनके बड़े पैमाने पर फॉलोअर्स हैं। रोनाल्डो के ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म पर 112.5 मिलियन, फेसबुक पर 170 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 636 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
रोनाल्डो ने चैनल लॉन्च का एलान करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया, ‘इंतजार खत्म हो गया है। मेरा यूट्यूब चैनल आखिरकार जारी हो चुका है! इस नई यात्रा पर मेरे साथ जुड़ें।’ अपना पहला वीडियो पोस्ट करने के कुछ घंटों बाद, 1.69 मिलियन फैंस चैनल को सब्सक्राइब कर चुके थे। सर्वकालिक महान फुटबॉलरों में से एक रोनाल्डो वर्तमान में सऊदी प्रो लीग में अल नस्र के लिए खेलते हैं।
फुटबॉलर ने हाल ही में यूरो 2024 में भाग लिया था, लेकिन अपनी टीम को खिताब नहीं दिला सके। 39 साल का यह फुटबॉलर अपने करियर के अंतिम चरण में हैं। उनकी शानदार शारीरिक फिटनेस की वजह से वह अब तक बिना किसी परेशानी के खेलते दिख रहे हैं, लेकिन हां उनके गोल करने की क्षमता में कमी आई है। रोनाल्डो का यूरोपीय अभियान इसका सबसे अच्छा उदाहरण था, जहां वह बॉक्स के अंदर से गोल करने में सक्षम नहीं हो सके थे, जबकि उनकी टीम को गोल की सख्त जरूरत थी। उम्मीद की जा रही है कि रोनाल्डो रिटायर होने के बाद धीरे-धीरे कंटेंट क्रिएशन और अन्य व्यवसायों में चले जाएंगे।