उत्तरकाशी – उत्तरकाशी में धराली से आगे गंगोत्री हाईवे पर बर्फ के कारण ITBP जवानों को लेकर जा रहा वाहन फिसलकर सड़क से बाहर चला गया।
गनीमत रही कि वाहन पोल से टकराकर रुक गया, जिससे जवानों की जान बच गई। हालांकि, इस हादसे के बाद मार्ग पर 3 घंटे से जाम लग गया है। इस जाम में कई पर्यटक और यात्री फंसे हुए हैं, और कड़ाके की ठंड के कारण सभी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
#Uttarkashi #GangotriHighway #ITBP #Snowfall #VehicleSlip #RoadJam #Tourists #Travelers #ColdWeather #Accident #Safety