देहरादून/रुड़की – भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन और उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उन्हें देहरादून से रुड़की ले जाकर गिरफ्तार किया। वहीं, निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और उनके समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस के भारी बल के साथ एसएसपी ने रुड़की में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है, और सिविल लाइंस कोतवाली के आसपास कड़ा पहरा लगाया गया है।
पिछले रविवार को चैंपियन और उमेश कुमार के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया था। चैंपियन और उनके समर्थक उमेश कुमार के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने तोड़फोड़ की और समर्थकों से मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग भी की गई। इसके बाद उमेश कुमार भी वहां पहुंचे और हंगामा किया। पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
इस घटना के बाद, हरिद्वार पुलिस ने चैंपियन और उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर दी गई है और दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
विधायक विवाद पर पुलिस का सख्त एक्शन
एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने स्पष्ट रूप से कहा कि गुंडागर्दी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले में दोनों पूर्व और वर्तमान विधायकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा, दोनों के असलहाधारियों के लाइसेंस भी निरस्त किए जाएंगे।
#UmeshKumar #KunwarPravanSinghChampion #BJP #UttarakhandPolitics #FiringIncident #PoliceAction #LegalAction #PoliticalClash #PoliceInvestigation #RudkiPolice #HaridwarPolice #PoliticalTension