विज़न 2020 न्यूज: रियो ओलंपिक में कुश्ती में साक्षी और बैडमिंटन में पीवी सिंधू के पदक पक्का करने के बाद अब देश की निगाहें उत्तराखंड के लाल नितेंद्र रावत पर टिक गई हैं। जैसे-जैसे उनके दौड़ने का समय नजदीक आ रहा है, खेल प्रेमियों की धड़कनें बढ़ने लगी हैं।रियो ओलंपिक में नितेंद्र रावत 21 अगस्त को 42 किमी की मैराथन में भाग लेगा। ब्लॉक गरुड़ के अणां गांव निवासी ठेकेदार हीरा सिंह रावत के इकलौते पुत्र नितेंद्र की रुचि बचपन से ही दौड़ में थी। नितेंद्र के पिता ने बताया कि उत्तराखंड ही नहीं देश भर के लोगों को विश्वास है वह मैराथन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ गोल्ड मेडल जीत कर लाएगा। उधर नितेंद्र ने पीवी सिंधू के ओलंपिक में पदक पक्का करने पर बधाई के साथ साथ ये दिल मांगे मोर ट्वीट किया है।