उत्तरकाशी पुलिस का ड्रग्स तस्करी पर कड़ा प्रहार, 550.5 ग्राम अवैध चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार।

उत्तरकाशी: ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 और नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान कोतवाली पुलिस टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम ने कुटेटी देवी बैरियर के पास लम्बगांव रोड से महिपाल नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो अवैध चरस का तस्कर था।

गिरफ्तार अभियुक्त महिपाल, पुत्र विजपाल, निवासी ग्राम किशनपुर, मानपुर, कोतवाली उत्तरकाशी का रहने वाला है। उसकी उम्र 34 वर्ष है। पुलिस टीम ने उससे 550.5 ग्राम अवैध चरस बरामद की है, जिसे वह अवैध तरीके से ले जा रहा था।

पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है और तस्करी के इस गिरोह के अन्य सदस्य तलाशे जा रहे हैं।

#DrugsFreeDevbhumiMission2025 #DrugFreeDevbhumi #NagarNikayChunav2025 #UttarkashiPolice #IllegalCharasSeizure #MahipalArrest #DrugFreeCampaign

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here