उत्तरकाशी पुलिस की बड़ी सफलता, सोशल मीडिया पर युवती की अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में आरोपी को गुजरात से किया गिरफ्तार।

0
12

उत्तरकाशी – सोशल मीडिया पर एक युवती की अश्लील वीडियो और फोटोग्राफ्स वायरल करने के मामले में थाना पुरोला पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। जुलाई 2024 में पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ 67 IT Act के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

इस मामले में मुख्य अभियुक्त ठाकुर कीर्ति भाई, जो कि गुजरात राज्य के बनासकांठा जिले के वरसडा थाना थरा का निवासी है, काफी समय से फरार चल रहा था। न्यायिक मजिस्ट्रेट पुरोला उत्तरकाशी द्वारा उसकी गिरफ्तारी हेतु गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।

प्रभारी निरीक्षक धरासू, दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सीडीआर अवलोकन, लोकेशन ट्रैकिंग और सुरागरसी-पतारसी के बाद अभियुक्त की खोज शुरू की। टीम ने गुजरात के बनासकांठा जिले में 13 दिसंबर 2024 को दबिश दी और ठाकुर कीर्ति भाई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त से पूछताछ शुरू कर दी है, और मामले की जाँच जारी है।

#SocialMediaCrime #ITAct #OnlineHarassment #PoliceSuccess #GujaratArrest #PurolaPolice #CyberCrime #JusticeForVictim

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here