उत्तरकाशी – उत्तरकाशी पुलिस द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत नशामुक्त अभियान जारी है। पुलिस कप्तान IPS सरिता डोबाल के निर्देशन में लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार रात सीओ देवेन्द्र सिंह नेगी के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष मोहन सिंह कठैत के नेतृत्व में पुरोला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ दोहरी कार्रवाई की।
पुलिस ने दो युवकों, निखिल पुत्र गुड्डू राणा (निवासी ओसला, नौगांव बिल्ला) और दीपक सिंह राणा (पुत्र केशर सिंह, ग्राम कलाप) को पुरोला बाजार से गिरफ्तार किया। निखिल के कब्जे से 704 ग्राम चरस बरामद की गई। इसके खिलाफ थाना पुरोला में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं, दीपक सिंह राणा खुद चरस उगाकर बेचने में शामिल था, जिसके खिलाफ भी पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 27 (ए) और 29 के तहत कार्रवाई की।
पुलिस ने मामले में डिजिटल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एकत्रित किए और सुरागरसी-पतारसी के बाद अभियुक्त को गिरफ्तार किया। विधिक कार्रवाई जारी है।
#DrugFreeDevbhumi2025 #Uttarkashi #NashaMuktAbhiyan #JusticeForSikhVictims #NDPSAct #DrugTraficking #Justice #RareCase