उत्तरकाशी : जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में आज बड़कोट पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।
बड़कोट पुलिस की टीम ने बड़कोट क्षेत्र के राणा लॉज के पास चेकिंग के दौरान ऋषभ और सार्थक नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 6.59 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों युवक स्वयं भी नशे के आदी हैं और पूर्व में नशा मुक्ति केंद्र में भी रह चुके हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में से सार्थक, देहरादून के एक निजी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है, जिससे समाज में नशे के बढ़ते खतरे का अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध थाना बड़कोट में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फिलहाल, पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी गहनता से जांच की जा रही है। उत्तरकाशी पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी इसी सख्ती से जारी रहेगा।