
उत्तरकाशी : जनपद उत्तरकाशी की बड़कोट पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त एक शातिर स्मैक माफिया को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। यह माफिया नवयुवकों को स्मैक के दलदल में धकेलने के लिए जिम्मेदार थी। गिरफ्तार आरोपी का नाम मेराज उर्फ भाभी है, जो देहरादून के सहसपुर क्षेत्र की रहने वाली है और लंबे समय से स्मैक का कारोबार चला रही थी।
बड़कोट पुलिस को यह जानकारी सीकू नामक आरोपी से हुई गहन पूछताछ के दौरान मिली। सीकू से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेराज उर्फ भाभी यमुना घाटी के नवयुवकों को स्मैक उपलब्ध कराती थी। मेराज की गतिविधियाँ कई सालों से देहरादून से लेकर यमुना घाटी तक फैली हुई थीं, और वह नवयुवकों से भारी मात्रा में पैसे वसूल करती थी। उसके खिलाफ पहले भी देहरादून में लगभग आठ मामले पंजीकृत हैं और वह इससे पहले भी जेल जा चुकी है।

मेराज उर्फ भाभी, जो अपने अपराधों के लिए जानी जाती है, स्मैक का व्यापार बड़े स्तर पर करती थी। वह नवयुवकों को नशे की लत में डालकर उनका शोषण करती थी। बड़कोट पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए, स्मैक के व्यापार में शामिल अन्य व्यक्तियों की तलाश और नशे के कारोबार को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी थी।
बड़कोट पुलिस टीम ने देहरादून के सहसपुर जाकर अभियुक्ता मेराज उर्फ भाभी को उसके घर खुशहालपुर में दबिश देकर गिरफ्तार किया। उसे एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/27(A)/29 के तहत गिरफ्तार किया गया। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि स्मैक के कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल थे और किन नवयुवकों ने स्मैक खरीदी थी।




