Home उत्तराखण्ड उत्तरकाशी उत्तरकाशी भूस्खलन: तीसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी, 7 मजदूर अब भी...

उत्तरकाशी भूस्खलन: तीसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी, 7 मजदूर अब भी लापता

बड़कोट (उत्तरकाशी) : तहसील बड़कोट अंतर्गत सिलाई बैंड क्षेत्र में रविवार को हुए भीषण भूस्खलन के बाद राहत एवं बचाव कार्य तीसरे दिन भी युद्धस्तर पर जारी हैं। अब तक कुल 29 मजदूरों में से 20 को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, जबकि 2 मजदूरों की मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है। शेष 7 लापता मजदूरों की तलाश के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें लगातार प्रयासरत हैं।

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने मंगलवार को घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण कर राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सर्च एवं रेस्क्यू अभियान को और अधिक तेज करने के निर्देश मौके पर मौजूद सभी एजेंसियों को दिए। साथ ही, नेशनल हाईवे को सिलाई बैंड तक आज शाम तक बहाल करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

जिलाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में तीन स्थानों पर सड़क वॉशआउट होने से यातायात बाधित हुआ है। भारी बारिश के कारण मलबा और बोल्डर गिरने से राहत कार्यों में रुकावटें आ रही हैं, बावजूद इसके लगातार मशीनों और मैनपावर के माध्यम से सड़क मार्ग बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि स्यानचट्टी क्षेत्र में जल निकासी को लेकर सिंचाई विभाग को तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं, वहीं ओजरी क्षेत्र में सड़क क्षतिग्रस्त होने के मद्देनजर वैकल्पिक पैदल मार्ग के निर्माण के लिए आईटीबीपी और वन विभाग को समन्वय के साथ कार्य करने को कहा गया है।

जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि लापता व्यक्तियों की खोज में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। राहत कार्यों के लिए पोकलैंड, जेसीबी मशीनें और अन्य आवश्यक उपकरण मौके पर तैनात किए गए हैं तथा जिला प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here