उत्तरकाशी आपदा: राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, राहत कार्यों की ली समीक्षा

धराली आपदा पर मुख्यमंत्री की सख्त नजर — देहरादून स्थित आपातकालीन केंद्र से राहत कार्यों की समीक्षा, जमीनी हालात का किया निरीक्षण

देहरादून: उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में आई भीषण आपदा के बाद राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, देहरादून पहुंचे। मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने और प्रभावितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री धामी आपदा की गंभीरता को देखते हुए स्वयं राहत प्रयासों की निरंतर समीक्षा कर रहे हैं। इसके अलावा वे बीते तीन दिनों में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण भी कर चुके हैं, ताकि जमीनी हालात की वास्तविक जानकारी लेकर त्वरित निर्णय लिए जा सकें।

यह भी पढ़े 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here