विज़न 2020 न्यूज: उत्तरकाशी के मनेरी गांव में जंगल में घास लेने गई महिला की भालू के हमले में मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि बुधवार देर शाम मनेरी गांव की विमला (35) घास के लिए गांव के पास ही घट्टू गाड़ तोक में गई थी, तभी भालू ने अचानक हमला कर महिला को 50 मीटर गहरी खाई में गिरा दिया। विमला के शोर मचाने पर आसपास के लोग घटना स्थल पहुंचे, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था।