देहरादून – गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड की झांकी ने अपने सांस्कृतिक धरोहर और साहसिक खेलों को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया। इस दौरान कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
झांकी के एक भाग में उत्तराखंड की प्रसिद्ध ऐपण कला को चित्रित किया गया, जिसमें पारंपरिक वेशभूषा में एक महिला ऐपण कला बनाते हुए नजर आईं। यह कला उत्तराखंड के सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाती है और अब यह कला विश्वभर में पहचानी जाती है। ऐपण कला को विशेष रूप से उत्तराखंडी महिलाएं पूजा कक्षों और घरों के विभिन्न हिस्सों में बनाती हैं। इसके लिए चावल का आटा और गेरू का उपयोग किया जाता है।
इसके अलावा, झांकी में उत्तराखंड के साहसिक खेलों और साहसिक पर्यटन को भी प्रमुखता से दिखाया गया। विशेष रूप से नैनीताल और मसूरी में हिल साइकिलिंग, फूलों की घाटी और केदारकांठा की ट्रेकिंग, ओली में स्नो स्कीइंग, ऋषिकेश में योगा, बंजी जंपिंग, जिप-लाइनिंग और रॉक क्लाइंबिंग जैसे रोमांचकारी खेलों की झलक पेश की गई।
यह प्रस्तुति उत्तराखंड की संस्कृति और साहसिक पर्यटन को एक नई पहचान देने में महत्वपूर्ण साबित हुई।
#RepublicDay2025 #UttarakhandHeritage #CulturalHeritage #AdventureSports #AppanArt #HillCycling #SnowSkiing #Trekking #YogaInRishikesh #BungeeJumping #Masuri #Nainital #Kedarkantha #FamousArt #UttarakhandTourism