उत्तराखंड की स्ट्रीट चिल्ड्रन पॉलिसी तैयार, कैबिनेट की मंजूरी के बाद हजारों बच्चों का होगा पुनर्वास।

0
66

देहरादून – प्रदेश की स्ट्रीट चिल्ड्रन पॉलिसी बनकर तैयार है, जो मंजूरी के लिए आगामी अगस्त माह में कैबिनेट में आ सकती है। पहली बार बनाई जा रही इस नीति को मंजूरी मिली तो प्रदेश के लगभग 10 हजार सड़क पर गुजारा करने वाले बच्चों का पुनर्वास होगा।

एक सर्वे में विभाग को देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में सड़क पर रहने वाले ऐसे करीब 10 हजार बच्चे मिले हैं। हालांकि, कुछ अन्य जिलों में भी इस तरह के बच्चे हैं, जो गिनती के हैं। महिला कल्याण निदेशालय ने प्रदेश में स्ट्रीट चिल्ड्रेन पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। इसे मंजूरी के लिए विधायी में भेज भी दिया गया है। हालांकि, विधायी ने इसे कुछ भाषायी संशोधन के लिए विभाग को वापस कर दिया है।

नीति बनने में हुई कुछ लेटलतीफी
इस टिप्पणी के साथ कि अब भाषा को सरल करने के साथ भाषायी गल्तियों को दुरुस्त कर दोबारा दें। उधर, इस बाबत विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद हर राज्य में सड़क पर रहने वाले बच्चों के पुनर्वास के लिए यह नीति बननी है। प्रदेश में यह नीति बनने में कुछ लेटलतीफी हुई है। इसकी वजह अफसर लोकसभा चुनाव को इसकी वजह बता रहे हैं। लेकिन, नीति को लेकर अब सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नीति बनाने से पहले सभी जिलों में इस तरह के बच्चों का सर्वे कर लिया गया है।

नीति में बच्चों के लिए ये है व्यवस्था

बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा।

इस तरह के बच्चों के लिए आवास की व्यवस्था की जाएगी।

बच्चों को रोजगार से जोड़ा जाएगा।

इस तरह के बच्चों के माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई होगी।

राज्य के बाहर के बच्चे हैं तो उनके माता पिता से संपर्क कर उन्हें वापस भेजा जाएगा।

किसी बच्चे के उत्पीड़न का मामला सामने आया तो मामले में कार्रवाई होगी।

बच्चों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाएगी।

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक प्रशांत आर्या सड़क पर रहने वाले बच्चों के लिए जल्द ही पुनर्वास नीति लेकर आ रहे हैं। विभाग के सर्वे में इन बच्चों की जो संख्या मिली है, उसका सत्यापन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here