देहरादून : उत्तराखंड के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ, जब राज्य को वुशु, बैडमिंटन और योगासन में शानदार प्रदर्शन के चलते दो और पदक मिले। इस दिन के साथ ही राज्य की चार खेलों में पदक सुनिश्चित हो गए हैं, जिससे स्वर्ण पदक की उम्मीद बनी हुई है।
वुशु में, राज्य के खिलाड़ी हर्षित शर्मा ने रजत पदक जीता, वहीं अंकिता ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। इस प्रकार, वुशु में अब तक राज्य को कुल पांच पदक मिल चुके हैं।
बैडमिंटन में उत्तराखंड की पुरुष और महिला दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को 3-1 से हराकर इतिहास रच दिया। पहली बार दोनों टीमें फाइनल में पहुंची हैं। शनिवार को दोनों टीमें स्वर्ण पदक के लिए मैदान में उतरेंगी। जहां पुरुष टीम का मुकाबला कर्नाटक से होगा, वहीं महिला टीम की भिड़ंत हरियाणा से होगी।
योगासन में भी राज्य ने पुरुष वर्ग के आर्टिस्टिक पेयर इवेंट में फाइनल में जगह बना ली है, जिससे उनका स्वर्ण या रजत पदक पक्का हो गया है। वहीं, वॉलीबॉल के सेमीफाइनल में भी राज्य की पुरुष टीम ने जगह बनाई है, और यहां भी एक पदक तय हो गया है, जिसकी उम्मीद स्वर्ण की है।
इसके अलावा, बॉक्सिंग में भी उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। अब तक राज्य को कुल छह पदक मिल चुके हैं, जिनमें एक स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं। वर्तमान में उत्तराखंड पदक तालिका में 13वें स्थान पर है, और उम्मीद है कि फाइनल मुकाबलों में और पदक आएंगे।
#UttarakhandHistory #Badminton #Wushu #Yoga #Boxing #Medals #UttarakhandSports #GoldMedalHope #SportsAchievements #UttarakhandPride #SwarnPadak