देहरादून – उत्तराखंड ने अब तक के राष्ट्रीय खेलों के इतिहास में पहली बार 100 से ज्यादा मेडल जीते हैं। गोवा में हुए पिछले नेशनल गेम्स में उत्तराखंड के खाते में केवल 24 मेडल आए थे, लेकिन अब राज्य ने अपने मेडलों की संख्या को 4 गुना बढ़ाते हुए 100 से अधिक पदक अपने नाम किए हैं। इस ऐतिहासिक सफलता पर खेल मंत्री ने खुशी जाहिर की है। वहीं, पदक तालिका में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड पहले स्थान पर है।
नेशनल गेम्स पदक तालिका में सर्विसेज का दबदबा
38वें नेशनल गेम्स की पदक तालिका में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने 68 गोल्ड, 26 सिल्वर और 27 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 121 मेडल जीते हैं। दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है, जिनके पास 201 मेडल हैं, जबकि हरियाणा 153 मेडल के साथ तीसरे स्थान पर है।
उत्तराखंड का ऐतिहासिक प्रदर्शन
उत्तराखंड ने इस बार 24 गोल्ड, 35 सिल्वर और 44 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर कुल 102 पदक जीते हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड ने 7वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है। राज्य की टीम ने पदकों की सेंचुरी बनाकर इतिहास रच दिया है।
खुशियों से फुले खेल मंत्री
उत्तराखंड की खेल मंत्री, रेखा आर्य ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रदेश के खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड ने गोवा में 24 पदक जीते थे, लेकिन अब हम 100 से अधिक पदक जीतकर अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ चुके हैं। यह खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण को दर्शाता है।”
उदीयमान खिलाड़ियों के लिए योजनाओं की शुरुआत
रेखा आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना, सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों को 4% आरक्षण, और पदक विजेताओं को दोगुनी इनाम राशि जैसी योजनाओं ने उत्तराखंड को खेलों के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाई है।
सेंचुरी के सुपरस्टार्स
उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया। सक्षम सिंह और ममता खाती ने मॉडर्न पेंटाथलॉन में एक ही दिन में 3-3 गोल्ड मेडल जीतकर गोल्डन हैट्रिक लगाई। वहीं, अंकिता ध्यानी ने एथलेटिक्स में 3000 मीटर स्टीपलचेज और 5000 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीते। पी. सोनिया ने कैनोइंग और कयाकिंग में दो गोल्ड मेडल जीते।
#NationalGames2025 #Uttarakhand #SportsAchievement #RecordBreaking #Gold