देहरादून – उत्तराखंड युवा कांग्रेस ने प्रदेश में बढ़ते नशे और बेरोजगारी के खिलाफ आज रेंजर्स ग्राउंड देहरादून से सचिवालय तक विशाल घेराव किया। इस प्रदर्शन में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, और कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा, कई विधायक, और पार्टी के बड़े नेता भी उपस्थित थे।
प्रदेश में बढ़ते नशे और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी समय-समय पर राज्य सरकार को घेरती रही है। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा, “आज युवाओं के बीच नशा बढ़ रहा है और इसके लिए राज्य सरकार की नाकामी जिम्मेदार है। इसी कारन आज हजारों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सचिवालय घेरने का निर्णय लिया है।”
वहीं, उत्तराखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा, “सरकार युवाओं को नशे की ओर धकेल रही है, जबकि रोजगार के मामले में सरकार का कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। बीजेपी राज में लोकतंत्र की स्थिति भी खतरे में है। आज सरकार छात्र संघ चुनाव, निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव करवाने से भाग रही है। डबल इंजन की सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है।”
#Uttarakhand #YouthCongress #DrugAbuse #Unemployment #KaranMahra #SumittrBhullar #BJPFail #Democracy #YouthPower #CongressProtest