समान नागरिक संहिता को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड, धामी कैबिनेट ने नियमावली को दी मंजूरी।

देहरादून – उत्तराखंड जल्द ही देश का पहला राज्य बनने जा रहा है, जहां समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) लागू होगी। प्रदेश सरकार ने इसके लिए बनाई गई नियमावली को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस नियमावली को मंजूरी दी गई। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यह अधिकार दिया गया है कि वह समान नागरिक संहिता लागू करने की तिथि तय करेंगे।

कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उत्तराखंड, देश का पहला राज्य होगा, जो समान नागरिक संहिता लागू करेगा। यह कानून एक समान नागरिक अधिकार और कर्तव्यों का पालन सुनिश्चित करेगा, जिससे सभी नागरिकों के अधिकारों को समान रूप से लागू किया जाएगा।

उत्तराखंड की सरकार इस कदम से राज्य में सामाजिक समानता और एकता को बढ़ावा देने की उम्मीद कर रही है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि अब इस कानून के लागू होने की तिथि का निर्धारण मुख्यमंत्री स्वयं करेंगे।

#Uttarakhand #UniformCivilCode #SamanNagrikSanhita #UttarakhandNews #CMPushkarSinghDhami #SocialReform #EqualRights #IndianLaw #UttarakhandUpdates #LegalReform #India #UttarakhandFirstState #CitizensRights #JusticeForAll

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here