उत्तरकाशी – पहाड़ी क्षेत्रों में एक बार फिर मौसम ने यू-टर्न लिया है। आज सुबह से सीमांत जिला उत्तरकाशी के हर्षिल, मुखबा और गंगोत्री में हल्की बर्फबारी हो रही है। वहीं, माँ यमुना के शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली में भी बर्फबारी हो रही है। जिला मुख्यालय में बादल छाए हुए हैं, और ठंड में इजाफा हुआ है।
साथ ही, बता दें कि 27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम हर्षिल और मुखबा में प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम को लेकर दोनों स्थानों में तैयारियाँ जोरों पर चल रही हैं।
#UttarkashiWeather #SnowfallInUttarkashi #Harsil #Gangotri #Mukba #PrimeMinisterVisit #WeatherUpdate #HimachalWeather #WinterInHimalayas #Yamuna #UttarakhandNews