Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के कई जनपदों में देर रात से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि अन्य इलाकों में भी गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान है।
देहरादून में रातभर हुई बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, उधम सिंह नगर और चंपावत जनपद में भी कई स्थानों पर झमाझम बारिश हुई है।
आगे कैसा रहेगा मौसम?
29 जुलाई से 1 अगस्त तक उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, ऊधम सिंह नगर और उत्तरकाशी शामिल हैं। यह अलर्ट बताता है कि राज्य भर में तेज बारिश, गरज-चमक और तेज हवाएं चलने का खतरा बना रहेगा। राज्य आपदा परिचालन केंद्र ने सभी जिलों को संभावित बाढ़ और संबंधित आपात स्थितियों के लिए अलर्ट रहने की सलाह दी है, खासकर भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में खास ध्यान दिया जा रहा है। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं और निवासियों व पर्यटकों से सावधान रहने का आग्रह किया है।