उत्तराखंड: निर्विरोध ग्राम प्रधान का शव पेड़ से लटका मिला, गाँव में पसरा मातम l

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से एक बेहद दर्दनाक और स्तब्ध कर देने वाली खबर सामने आई है। डीडीहाट तहसील के ननकुड़ी गांव में निर्विरोध चुने गए ग्राम प्रधान संजय कुमार (40 वर्ष) का शव जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची अस्कोट पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

संजय कुमार को हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनावों में गांववासियों ने निर्विरोध चुना था। गांव के विकास के लिए उन्हें पूरी उम्मीद के साथ जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन सिर्फ दो सप्ताह में ही ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने ये आत्मघाती कदम उठा लिया….ये सवाल आज हर ग्रामीण के मन में है।

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि संजय कुछ समय से मानसिक तनाव से गुजर रहे थे। हालांकि अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। थानाध्यक्ष सुरेश कंबोज ने बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी।

संजय अपने पीछे दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं। उनके असमय निधन से परिवार गहरे सदमे में है। गांव के लोग भी इस खबर से स्तब्ध हैं। कल तक जो व्यक्ति गांव के विकास की योजनाओं को लेकर लोगों से चर्चा कर रहा था आज वो इस दुनिया में नहीं रहा।

गांव के एक बुजुर्ग ने कहा कि संजय बेहद शांत और मिलनसार व्यक्ति था। गांव में कोई विवाद नहीं था। पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि उसने ये कदम उठा लिया। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और यह कोशिश की जा रही है कि इस आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here