देहरादून : नई दिल्ली में 11 से 13 अप्रैल 2025 तक आयोजित होने जा रही चौथी खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए उत्तराखण्ड की टीम को बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से रवाना किया। इस प्रतिष्ठित आयोजन में एथलेटिक्स, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, शूटिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और वॉलीबॉल जैसे खेल शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड की टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा, “देश में खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विकास हुआ है और प्रधानमंत्री हमेशा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हैं। उत्तराखण्ड सरकार ने भी नई खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को हरसंभव सुविधा देने के प्रयास किए हैं।” मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि हाल ही में उत्तराखण्ड ने राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए सातवां स्थान प्राप्त किया है और राज्य अब ‘खेल भूमि’ के रूप में अपनी पहचान बना चुका है।
इस बार खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ उत्तराखंड के उपाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश का दल चौथे मास्टर्स नेशनल गेम्स में भाग लेगा। उत्तराखण्ड की फुटबॉल टीम में 40, 50 और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की तीन टीमें शामिल होंगी, जबकि एथलेटिक्स में 40 वर्ष से अधिक और 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के अनुभवी खिलाड़ी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि खेलो मास्टर्स नेशनल चैंपियनशिप का उद्देश्य अनुभवी खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी मंच प्रदान करना और खेलों के प्रति उनके जज्बे को सलाम करना है। उत्तराखण्ड की टीम से भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।