उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बदल दी तीन भर्ती परीक्षाओं की तिथियां, जानिए किस दिन होगी परीक्षा।

देहरादून – उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने तीन महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया है। आयोग द्वारा जारी की गई नई सूचना के मुताबिक, अनुदेशक इंप्लाइबिलिटी स्किल की परीक्षा अब एक दिसंबर के बजाय 11 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

इसके अतिरिक्त, अनुदेशक पेंटर जनरल की परीक्षा अब 1 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि पहले इसे 2 दिसंबर को होना था। वहीं, अनुदेशक सर्वेयर की परीक्षा अब 2 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि पहले यह परीक्षा 13 दिसंबर को निर्धारित थी।

आयोग ने यह स्पष्ट किया कि बाकी सभी परीक्षाओं की तिथियां पहले की तरह ही बनी रहेंगी और परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को आगामी बदलाव के बारे में सूचित किया जाएगा।

Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission, UKSSSC, ExamDate, Change, Uttarakhand, Recruitment, Exams, December, ExamSchedule, Updates, Public Service Exams

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here