देहरादून – उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। आयोग ने आज से ही अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जिन्हें वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
लिखित परीक्षा की तिथि
UKPSC द्वारा आयोजित यह लिखित परीक्षा 12 जनवरी 2025 को सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में होगी। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 222 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिनमें 108 पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI), 25 फायर स्टेशन सेकंड ऑफिसर, और 89 प्लाटून कमांडर गुल्मनायक के पद शामिल हैं।
आवेदन और परीक्षा प्रक्रिया
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पिछले साल 31 जनवरी से 20 फरवरी 2024 तक SI भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। बाद में 16 से 22 मार्च के बीच आवेदन प्रक्रिया को फिर से शुरू किया गया था। इसके बाद 2 सितंबर को फिजिकल टेस्ट आयोजित किया गया था, जिसमें सफल हुए उम्मीदवार अब लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
आधिकारिक वेबसाइट
आयोग ने उम्मीदवारों को सूचित किया है कि वे 2 जनवरी से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (psc.uk.gov.in) पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए यह शर्त है कि उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट में पास हुए हों।
#UKPSC #SIRecruitment #SubInspectorExam #AdmitCard #UKPSCExamDate #PhysicalTest #Uttarakhand #JobAlert #UttarakhandPolice #PSCExam #UKPSCLatestNews #GovernmentJobs #SIExamination #Uttarakhand