उत्तराखंड पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि, श्वेता चौबे SKOCH अवार्ड 2024 से सम्मानित…

देहरादून – उत्तराखंड पुलिस के लिए यह अत्यंत गौरवपूर्ण उपलब्धि है। महिला सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट नवाचार और प्रभावी कार्य प्रणाली के लिए श्वेता चौबे (IPS), सेनानायक, IRB द्वितीय, देहरादून को प्रतिष्ठित SKOCH अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया।

जनपद पौड़ी गढ़वाल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, श्वेता चौबे ने ऑपरेशन पिंक की संकल्पना एवं सफल क्रियान्वयन किया। इस अभियान के तहत:

  • 10,000 से अधिक बालिकाओं को सुरक्षा, साइबर जागरूकता और POCSO एक्ट की जानकारी दी गई।
  • 100 से अधिक शिक्षण संस्थानों में पिंक यूनिट टीमों ने छात्राओं से सीधा संवाद किया, जिससे उनकी सुरक्षा की भावना को मजबूत किया गया।
  • स्कूल और कॉलेज परिसरों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ मनचले तत्वों पर सख्त नजर रखी गई।

SKOCH फाउंडेशन द्वारा दिया जाने वाला यह पुरस्कार उन व्यक्तियों और संस्थाओं को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने सुशासन, प्रशासन, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के क्षेत्र में नवाचार और प्रभावशाली कार्य किए हैं।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रीमती श्वेता चौबे को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।

#SKOCHAward2024 #ShwetaChoubey #WomenSafety #OperationPink #InnovativeLeadership #UttarakhandPolice #PublicServiceExcellence #SafeSociety #POCSOAct #CyberAwareness #LeadershipInAction

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here