उत्तराखंड पंचायत चुनाव: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी माता जी के साथ नगला तराई में डाला वोट लोकतंत्र के पर्व में परिवार सहित निभाई भागीदारी

उत्तराखंड,देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय, नगला तराई (खटीमा) स्थित मतदान केंद्र पर अपनी माता जी के साथ मतदान किया। इस भावुक और प्रेरणादायक क्षण ने लोकतंत्र के प्रति आस्था और पारिवारिक मूल्यों का सुंदर संदेश दिया।

मुख्यमंत्री सुबह मतदान केंद्र पहुँचे, जहाँ उन्होंने अपनी माता श्रीमती विमला देवी के साथ कतार में खड़े होकर आम मतदाता की तरह मतदान किया। मतदान केंद्र पर सुरक्षा और व्यवस्था चाक-चौबंद रही।

🗣️ सीएम धामी ने मतदान के बाद कहा:

“मैंने अपनी माता जी के साथ मिलकर मतदान किया। यह न केवल एक कर्तव्य है, बल्कि लोकतंत्र के प्रति आस्था का प्रतीक भी है। मैं सभी प्रदेशवासियों से अपील करता हूँ कि वे भी परिवार सहित मतदान करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।”

इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत भी किया। मतदान केंद्र पर सादगी और अनुशासन का वातावरण देखने को मिला।

यह भी पढ़े 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here