Uttarakhand News: जॉर्जिया में चमकेगा उत्तराखंड का सितारा, वुशु खिलाड़ी रोहित यादव करेंगे प्रतिनिधित्व

Uttarakhand News: हल्द्वानी के प्रतिभाशाली वुशु खिलाड़ी और कोच रोहित यादव को जॉर्जिया के बूटामी शहर में आयोजित होने जा रही बूटामी ओपन इंटरनेशनल चैंपियनशिप (1-6 अगस्त) में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। रोहित 30 जुलाई को हल्द्वानी से दिल्ली रवाना होंगे, जहां से फ्लाइट द्वारा जॉर्जिया के लिए प्रस्थान करेंगे।

प्रेस वार्ता में रोहित ने बताया कि वे बीते छह वर्षों से वुशु का नियमित अभ्यास कर रहे हैं और राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुके हैं। उनके कोच महेंद्र सिंह भाकुनी ने रोहित के चयन को गर्व का क्षण बताते हुए उम्मीद जताई कि वे देश के लिए स्वर्ण पदक लेकर लौटेंगे।

वुशु, एक पारंपरिक चाइनीज मार्शल आर्ट, को भारतीय ओलंपिक संघ और खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है। कोच भाकुनी ने बताया कि हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता के बाद महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में ट्रायल हुआ, जिसमें 350 खिलाड़ियों में से केवल तीन उत्तराखंड से चुने गए, जिनमें रोहित यादव, देहरादून के हर्षित शर्मा और मौलिकता शामिल हैं।

रोहित के चयन से उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर है, और अब सबकी निगाहें उनके प्रदर्शन पर टिकी हैं। देश को रोहित से पदक की पूरी उम्मीद है।

यह भी पढ़े 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here