उत्तराखंड: लैंडस्लाइड के बाद मसूरी-देहरादून मार्ग फिर बंद, सड़क पर फंसे सैकड़ों यात्री l

मसूरी(देहरादून): मसूरी से देहरादून आने-जाने वाले यात्रियों को एक बार फिर से बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। मसूरी के गलोगी के पास सड़क पर आए मलबे को हटाने के दौरान एक जेसीबी मशीन खराब हो गई…जिसके कारण सड़क दोनों तरफ से बंद हो गई और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए कोठालगेट पर बैरियर लगाकर देहरादून से मसूरी आने वाले सभी वाहनों को रोक दिया है ताकि सड़क पर जाम न लगे। बताया गया है कि यह बंदी लगभग 3 से 4 घंटे तक जारी रहेगी।

सड़क बंद होने से पर्यटक स्थानीय लोग और जरूरी सेवाओं के वाहन फंसे रहे। इससे कई लोग अपने ऑफिस स्कूल और अस्पताल समय पर नहीं पहुंच पाए। सबसे ज्यादा परेशानी उन पर्यटकों को हुई जो मसूरी घूमकर वापस लौट रहे थे।

एक स्थानीय टैक्सी चालक ने कहा कि बारिश के मौसम में ऐसा अक्सर होता है और प्रशासन को पहले से वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए। जेसीबी के खराब होने की वजह से मलबा हटाने का काम रुका हुआ है। लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। अधिकारियों ने बताया कि जेसीबी मशीन के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आई है…जिसकी वजह से काम में देरी हो रही है। दूसरी मशीन मंगाई जा चुकी है और जल्द ही मलबा हटाने का काम फिर से शुरू कर दिया जाएगा।

यात्री और स्थानीय लोग प्रशासन से जल्द से जल्द रास्ता खोलने और बेहतर इंतजाम करने की उम्मीद कर रहे हैं ताकि आगे से ऐसी समस्याएं न हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here