विकासनगर(देहरादून ): रविवार की रात यमुनोत्री हाईवे पर बंशीपुर के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जब दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
मरने वालों में 3 युवक, दो घायल
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान वेदांश (20) निवासी लंबरपुर बरोटीवाला, धोनी कश्यप (20) निवासी आसन पुल वार्ड नंबर 8, और रमनदीप (17) निवासी विवेक विहार, हरबर्टपुर के रूप में हुई है। वहीं विवेक कश्यप (आसनपुल) और अंकित (शाहपुर कल्याणपुर रामगढ़) गंभीर रूप से घायल हैं और धूलकोट के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज जारी है।
रात के अंधेरे और बारिश ने बढ़ाई मुश्किल
वरिष्ठ उपनिरीक्षक अशोक राठौड़ के अनुसार, हादसा रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ। बारिश हो रही थी और घटनास्थल पर रोशनी की भी कमी थी। राजस्थान मार्बल के पास जब दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हुई, तो आसपास के लोग भी आवाज सुनकर बाहर निकले और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए तुरंत हरबर्टपुर अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने वेदांश और धोनी कश्यप को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों को गंभीर हालत में धूलकोट रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान रमनदीप की भी मौत हो गई।
दर्दनाक मंजर, रो पड़े लोग
हादसे के बाद घटनास्थल पर दिल दहलाने वाला दृश्य था — खून से लथपथ घायल युवक, टूटी हुई बाइकें और रोते-बिलखते स्थानीय लोग। अस्पताल पहुंचे परिजन बदहवासी की हालत में थे। तीनों मृतक युवक अविवाहित थे और अपने-अपने परिवारों का सहारा माने जाते थे।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बारिश और अंधेरे के कारण विज़िबिलिटी कम थी, जिससे हादसा हो गया। यह भी देखा जा रहा है कि क्या बाइक की गति अधिक थी या सड़क पर कोई और रुकावट मौजूद थी।
एक ही हादसे में तीन जवान जिंदगियों का यूं बुझ जाना न सिर्फ परिवारों के लिए बल्कि पूरे इलाके के लिए बड़ा आघात है। पुलिस और प्रशासन से अपील है कि सड़क सुरक्षा को लेकर और अधिक सख्ती बरती जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।