Uttarakhand-Haridwar Breaking News:उत्तराखंड के रानीपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग बेटी से यौन शोषण के सनसनीखेज मामले में फंसी पूर्व भाजपा नेत्री और उसके प्रेमी सुमित पटवाल को कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। कोर्ट की अनुमति के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को जिला जेल से रानीपुर कोतवाली लाकर रिमांड पर लिया, जहां उनसे SIT की निगरानी में कड़ी पूछताछ की जा रही है।
SIT की टीम दोनों आरोपियों को मथुरा और आगरा ले जाकर डिजिटल सबूत, बैंक ट्रांजैक्शन और दस्तावेजों की पड़ताल करेगी। पुलिस को होटल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन जैसे अहम तकनीकी साक्ष्यों की पुष्टि करनी है।
यह मामला सामने आते ही पूरे प्रदेश में राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर भारी हलचल मच गई थी। पुलिस महानिरीक्षक एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर गठित SIT इस मामले की जांच कर रही है, जिसकी कमान एसपी सिटी पंकज गैरोला संभाल रहे हैं।
रिमांड पर भेजे जाने से पहले पूर्व भाजपा नेत्री ने बयान दिया कि, “यह पूरा षड्यंत्र मेरे पति द्वारा रचा गया है। बेटी को मोहरा बनाया गया है। असली विवाद संपत्ति को लेकर है।”
SIT इस दावे की भी जांच कर रही है कि मामला केवल पारिवारिक विवाद है या आरोपों में कोई ठोस आधार भी है। तीन दिन की इस रिमांड को पुलिस जांच में निर्णायक मोड़ मान रही है।