Uttarakhand: राज्यपाल ने माउंट एवरेस्ट विजेता सेना के जवानों और एनसीसी कैडेट्स को किया सम्मानित

Uttarakhand, Dehradun: राजभवन देहरादून में शनिवार को आयोजित एक भव्य समारोह में उत्तराखंड के वीर सपूतों को सम्मानित किया गया। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने माउंट एवरेस्ट अभियान 2025 में सफलता प्राप्त करने वाले भारतीय सेना के पर्वतारोहियों एवं एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित करते हुए उनके साहस, संकल्प और अनुकरणीय जज्बे की सराहना की।

राज्यपाल ने कहा कि यह ऐतिहासिक उपलब्धि न केवल देश बल्कि विशेष रूप से उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा, “यह अभियान केवल ऊंचाई तक पहुंचने का नहीं, बल्कि मानसिक दृढ़ता, सटीक रणनीति और कठोर प्रशिक्षण की मिसाल है।”

इस अवसर पर एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर विनायक ठाकुर को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए ‘ओवरऑल बेस्ट कैडेट’ का पदक प्राप्त किया।

गौरतलब है कि भारतीय सेना के माउंट एवरेस्ट अभियान 2025 के पहले चरण में 22 पर्वतारोहियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 10 उत्तराखंड से थे। वहीं, एनसीसी के दूसरे पर्वतारोहण अभियान में सम्मिलित 10 कैडेट्स में से उत्तराखंड के तीन युवाओं ने एवरेस्ट शिखर पर तिरंगा फहराया।

राज्यपाल ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स ने कम उम्र में बड़ा कारनामा कर यह साबित कर दिया है कि “दृढ़ इच्छाशक्ति, मार्गदर्शन और कठोर परिश्रम से हर लक्ष्य संभव है।” उन्होंने इन युवाओं को आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

समारोह में एनसीसी उत्तराखंड निदेशालय के कार्यवाहक अतिरिक्त महानिदेशक ब्रिगेडियर संजय चौहान, ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर विकास ढींगरा, कर्नल एके सिंह, कर्नल जे देब, कर्नल दीपक पांडे, मेजर शशि मेहता सहित कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here