38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड सरकार की ग्रीन पहल, विजेताओं को मिलेगा ई-वेस्ट से बना पदक।

0
15

देहरादून – उत्तराखंड प्रदेश पहली बार 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी करने जा रहा है, जो आगामी 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होंगे। इस खेल आयोजन में 10,000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उत्तराखंड सरकार और ओलंपिक संघ ने इस बार इन खेलों की थीम ”ग्रीन खेल” रखी है, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से है।

इस पहल के तहत, विजेता खिलाड़ियों को पारंपरिक धातु के नहीं, बल्कि ई-वेस्ट से बने पदक दिए जाएंगे। इसके अलावा, खिलाड़ियों को उनके आवागमन के लिए ई-बसों का उपयोग कराया जाएगा, ताकि पर्यावरण को न्यूनतम नुकसान पहुंचे।

खेल निदेशालय ने भी इस आयोजन में प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह से समाप्त करने का निर्णय लिया है। खेल परिसर में पानी के कंटेनरों के पास प्लास्टिक के ग्लास नहीं रखे जाएंगे, और खिलाड़ी, अधिकारी, और टीमों को अपनी बोतल का उपयोग करना होगा। इसके अलावा, राष्ट्रीय खेलों में विजेता खिलाड़ियों को दिए जाने वाले पदकों के लिए ई-वेस्ट से बने नए प्रकार के पदकों का चयन किया गया है, जैसे कि पहले कभी नहीं हुआ। यह प्रयोग टोक्यो ओलंपिक में किया गया था।

यह आयोजन उत्तराखंड के लिए एक ऐतिहासिक मौका होगा, जहां प्लास्टिक रि-यूज से बने कपड़े खिलाड़ियों और अधिकारियों के पहनने के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। खेल निदेशक प्रशांत आर्या ने बताया कि इस कदम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को बचाने के साथ-साथ उत्तराखंड को एक ऐसे राज्य के रूप में पेश करना है, जो पर्यावरणीय दृष्टिकोण से नए प्रयोगों का आदान-प्रदान करता है।

#38thNationalGames #GreenSports #EwasteMedals #PlasticFreeGames #SustainableSports #EnvironmentallyFriendly #EcoFriendlyInitiative #UttarakhandSports

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here