देहरादून – उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को रुद्रपुर स्थित मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में 23.12 करोड़ की लागत से बने वेलोड्रम का लोकर्पण किया। इस अवसर पर मंत्री ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रदेश सरकार की निरंतर मेहनत का उल्लेख किया।
मंत्री रेखा आर्या ने कहा, “धामी सरकार खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। हम चाहते हैं कि हमारे राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करें।” उन्होंने यह भी घोषणा की कि राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश का कोई भी खिलाड़ी यदि स्वर्ण पदक हासिल करता है, तो उसे सीधे नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही, स्वर्ण पदक विजेता को 12 लाख रुपये की धनराशि भी दी जाएगी।
इस वेलोड्रम के निर्माण से खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी, जो उनके प्रदर्शन में सुधार करेगा और राज्य का नाम रोशन करेगा।
#SportsDevelopment #RekhaArya #VelodromeInRudrapur #PlayerWelfare #UttarakhandSports #NationalGames #GoldMedalReward #DhamiGovernment #SportsInfrastructure