Uttarakhand, देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल ने शासकीय आदेशों की अवहेलना और वर्षों से लंबित पत्रावलियों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर संबंधित राजस्व कानूनगो राहुल देव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह सख्त कार्रवाई लापरवाह राजस्व कर्मियों के लिए कड़ा संदेश मानी जा रही है। प्रशासनिक गलियारों में इस फैसले से हड़कंप मच गया है और अन्य कर्मचारियों में भी निलंबन का डर घर कर गया है।
दरअसल, जनता दर्शन कार्यक्रम में गांधी रोड निवासी रविन्द्र सिंह ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि उनकी भूमि से संबंधित धारा 28 के अंतर्गत 16 मई 2018 को पारित आदेश पर अब तक अमल नहीं हुआ है। फरियादी के अनुसार, परवाना प्राप्त होने के बाद आदेश आर-6 में वर्ष 2023 में दर्ज किया गया तथा दिसंबर 2023 में संबंधित कानूनगो माजरा को पत्रावली प्राप्त हो गई थी, लेकिन इसके बावजूद अब तक नक्शा दुरुस्ती नहीं की गई।
रविन्द्र सिंह ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में तहसील के कई चक्कर लगाए, लेकिन समाधान नहीं हुआ। इस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को आदेश दिया कि आदेशों की अवहेलना को लेकर संबंधित कानूनगो के विरुद्ध निलंबन की पत्रावली तत्काल प्रस्तुत की जाए।
निर्देशों के अनुपालन में कानूनगो राहुल देव को निलंबित कर दिया गया। जिलाधिकारी की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई को राजस्व विभाग में ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति की मिसाल माना जा रहा है।