Uttarakhand, Dehradun: जनता दर्शन में आई एक असहाय मां की गुहार पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके तीन बच्चों को आवासीय छात्रावास में दाखिला दिलाकर नई उम्मीद की किरण जगाई है।
चंदुल नामक महिला ने 21 जुलाई को जनदर्शन कार्यक्रम में अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि उसके तीन बेटे—राहुल (कक्षा 7), विकास (कक्षा 5) और आकाश (कक्षा 3)—सरकारी विद्यालय में पढ़ते हैं। उसका पति दिव्यांग है और खुद चंदुल भी बीमार रहती है, जिससे नियमित काम कर पाना मुश्किल होता है। वह घर-घर चौका बर्तन कर जैसे-तैसे परिवार का पालन-पोषण कर रही थी, लेकिन बच्चों की पढ़ाई को लेकर बेहद चिंतित थी।
जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासनिक टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए बच्चों का दाखिला नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावासों में करा दिया। बड़ा बेटा राहुल अब जस्सोवाला (विकासनगर) स्थित छात्रावास में पढ़ेगा, जबकि विकास और आकाश को कौलागढ़ स्थित आवासीय छात्रावास में प्रवेश मिला है।
यह कदम प्रशासन की मानवीय संवेदनशीलता और शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आर्थिक संकट से जूझ रहे इस परिवार के चेहरों पर अब राहत और उम्मीद की मुस्कान लौट आई है।