देहरादून – उत्तराखंड कांग्रेस ने आगामी निकाय चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें नगरपालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। इस लिस्ट में पार्टी ने कई नए चेहरों को मौका दिया है, जिनसे पार्टी को निकाय चुनावों में जीत की उम्मीद है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इन उम्मीदवारों को जनता के बीच अच्छे प्रतिसाद मिलेंगे और पार्टी प्रदेशभर में अपनी पकड़ मजबूत करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि उम्मीदवारों का चयन पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व और स्थानीय नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद किया गया है।
निकाय चुनाव में कांग्रेस के इस नए कदम से राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है। चुनावी मैदान में कांग्रेस की स्थिति को लेकर पार्टी के समर्थक और विपक्षी दोनों ही उत्सुकता से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
#Uttarakhand #Congress #MunicipalElection #Candidates #Municipality #NagarPanchayat #Politics #Election2024 #LocalElection #UttarakhandPolitics