काशीपुर(उधमसिंह नगर): काशीपुर से रविवार देर रात एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां उधम सिंह नगर जिले के अल्ली खां मोहल्ले में एक जुलूस के दौरान माहौल अचानक बिगड़ गया। मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग बिना प्रशासनिक अनुमति के जुलूस निकाल रहे थे…तभी किसी बात को लेकर वहां अफरा-तफरी मच गई। मामला इतना बढ़ गया कि कुछ उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लाने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद लोग किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे। माहौल और बिगड़ता देख पुलिस और उपद्रवियों के बीच झड़प भी हो गई…जिसमें एक सिपाही के घायल होने की खबर है। हालात को संभालने के लिए वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।
सीओ दीपक सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस फोर्स ने हालात को काबू में लाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके बाद युवक मौके से भाग खड़े हुए। फिलहाल मोहल्ले में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और आसपास के थाना क्षेत्रों से भी फोर्स बुलाकर तैनात कर दी गई है…ताकि स्थिति दोबारा न बिगड़े।
इस पूरे मामले को लेकर एसपी अभय सिंह ने जानकारी दी कि नदीम अख्तर नाम के एक व्यक्ति ने बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के यह जुलूस निकाला था। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। जिन लोगों ने पथराव किया और पुलिस की गाड़ी को नुकसान पहुंचाया उनकी पहचान की जा रही है। वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया गया है और जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने साफ कहा है कि कानून व्यवस्था को किसी भी हालत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।