नैनीताल/रामनगर – उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं आज, 21 फरवरी से शुरू हो गई हैं। ये परीक्षाएं 11 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए धारा 163 लागू की गई है, और परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
2,23,387 छात्र देंगे परीक्षा
इस साल कुल 2,23,387 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इनमें से 1,13,688 छात्र 10वीं कक्षा के हैं, जबकि 1,09,699 छात्र 12वीं कक्षा के हैं। परीक्षा केंद्रों पर सभी छात्र समय से पहुंच रहे हैं और परीक्षा की तैयारी पूरी कर चुके हैं। हालांकि, कुछ छात्रों में प्रश्न पत्र को लेकर हल्का तनाव और उत्सुकता भी देखी जा रही है।
आज 12वीं का हिंदी व कृषि हिंदी विषय की परीक्षा
बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 21 फरवरी को 12वीं कक्षा के हिंदी और कृषि हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की जा रही है। वहीं, कल से 10वीं की हिंदी परीक्षा भी शुरू हो जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
1245 परीक्षा केंद्र, 165 संवेदनशील और 5 अतिसंवेदनशील घोषित
प्रदेशभर में इस बार कुल 1,245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 165 संवेदनशील और 5 अति संवेदनशील केंद्र शामिल हैं। इसके अलावा, 49 एकल केंद्र और 1,196 मिश्रित केंद्र बनाए गए हैं। प्रशासन ने परीक्षा को नकल मुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं।
सख्त निगरानी और पारदर्शी परीक्षा की प्राथमिकता
बोर्ड सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए विशेष निगरानी रखी जाएगी। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य पारदर्शिता और नकल-विहीन परीक्षा सुनिश्चित करना है, ताकि सभी छात्रों को निष्पक्ष वातावरण में परीक्षा देने का अवसर मिल सके।
छात्रों में उत्साह और परीक्षा को लेकर गंभीरता
परीक्षा देने पहुंचे छात्रों ने बताया कि उन्होंने पूरी तैयारी की है, हालांकि प्रश्न पत्र को लेकर थोड़ा तनाव और उत्सुकता बनी हुई है। परीक्षा के पहले दिन सभी केंद्रों पर व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है।
#UttarakhandBoardExams #10th12thBoardExams #Nainital #Ramnagar #BoardExamSecurity #UttarakhandEducation #ExamPreparation #NoCheating #TransparencyInExams #GoodLuckStudents