उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू, 1245 केंद्रों पर होगी परीक्षा…

नैनीताल/रामनगरउत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू हो रही हैं। बोर्ड ने इस संबंध में परीक्षा की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की, जिसमें सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों, मुख्य संकलन केंद्र और उप संकलन केंद्र के प्रभारी अधिकारियों को बुलाया गया।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने जानकारी दी कि इस वर्ष की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेंगी। प्रदेश में 1245 परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इनमें से 165 संवेदनशील और 5 अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा 49 एकल केंद्र और 1196 मिश्रित केंद्र भी बनाए गए हैं।

साथ ही, उन्होंने बताया कि इस वर्ष हाई स्कूल में 1,36,688 और इंटरमीडिएट में 1,09,099 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें हाई स्कूल के 114,420 संस्थागत छात्र और 2,268 व्यक्तिगत छात्र हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 105,298 संस्थागत छात्र और 4,401 व्यक्तिगत छात्र परीक्षा देंगे।

इस साल टिहरी गढ़वाल जिले में सबसे अधिक 135 केंद्र और चंपावत जिले में सबसे कम 42 केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षाएं मध्य एकल पाली में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक होंगी। दिव्यांग छात्रों के लिए प्रति घंटा 20 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

विनोद सिमल्टी ने यह भी बताया कि परीक्षा नकलमुक्त और पारदर्शी तरीके से आयोजित कराना बोर्ड की प्राथमिकता होगी।

#UttarakhandBoardExams #UBSE2025 #HighSchoolExams #IntermediateExams #ExamPreparations #UttarakhandEducation #BoardExams2025 #ExamCenters #NakalFreeExams #TransparencyInExams #Uttarakhand

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here