देहरादून – उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) के परीक्षा परिणाम जारी करने की तारीख का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शनिवार, 19 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट जारी किया जाएगा।
इस साल बोर्ड परीक्षाओं में कुल 2,23,403 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 1,13,690 छात्र हाईस्कूल और 1,09,713 छात्र इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए। राज्य भर के 1,245 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। थ्योरी एग्जाम 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 के बीच आयोजित किए गए, जबकि प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो चरणों में 21 जनवरी और 11 फरवरी को हुई थीं।
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 कहां और कैसे चेक करें?
रिजल्ट जारी होते ही छात्र निम्नलिखित वेबसाइट्स पर जाकर अपने नतीजे ऑनलाइन देख सकते हैं:
रिजल्ट चेक करने का तरीका:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in
- होमपेज पर ‘Result’ या ‘रिजल्ट सेक्शन’ पर क्लिक करें।
- अब “10वीं रिजल्ट 2025” या “12वीं रिजल्ट 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
- सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड दिखाई देगा।
- रिजल्ट को PDF में डाउनलोड करें या प्रिंट आउट निकाल लें।