उत्तराखंड बना यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य, मुख्यमंत्री धामी ने यूसीसी पोर्टल पर कराया पहला रजिस्ट्रेशन…

देहरादून – उत्तराखंड के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा। आज, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया, जहां समान नागरिक संहिता (UCC) लागू कर दी गई है। मुख्यमंत्री धामी ने यूसीसी पोर्टल पर पहला रजिस्ट्रेशन कर इसे औपचारिक रूप से शुरू किया।

यूसीसी पोर्टल पर सीएम धामी ने कराया पहला रजिस्ट्रेशन

मुख्यमंत्री धामी ने UCC पोर्टल पर पहला रजिस्ट्रेशन कर इस महत्त्वपूर्ण पहल की शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा। इसके साथ ही, यूसीसी पोर्टल पर पहले दिन रजिस्ट्रेशन करने वाले पांच व्यक्तियों को नायक और नायिका का सम्मान दिया गया। इनमें निकिता नेगी रावत, मनोज रावत, अंजना रावत, मीनाक्षी और अंजलि शामिल हैं।

27 जनवरी को होगा ‘समान नागरिक संहिता दिवस’

सीएम धामी ने इस मौके पर ऐलान किया कि उत्तराखंड में अब हर साल 27 जनवरी को ‘समान नागरिक संहिता दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह दिन उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक रहेगा, क्योंकि राज्य ने यूसीसी को लागू करके एक नई दिशा की ओर कदम बढ़ाया है।

UCC लागू होने के साथ ही उत्तराखंड में कानून की नई शुरुआत

यूसीसी के लागू होने के साथ ही उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राज्य सरकार के इस कदम से कानून के समान उपचार को लेकर न केवल नागरिकों को एक समान अधिकार मिलेगा, बल्कि यह सामाजिक न्याय के मामले में भी बड़ा बदलाव लाएगा।

#UCC #UCCLaunch #Uttarakhand #HistoricalDay #SamanNagrikSanhita #CMDhami #UttarakhandFirstState #SamanNagrikSanhitaDay #Equality #LegalReform

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here