Uttarakhand Antidrug Campaign: सेलाकुई पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित ड्रग्स पेडलर को किया गिरफ्तार!

Uttarakhand Antidrug Campaign:धूलकोट जंगल से आरोपी प्रशांत गुप्ता की गिरफ्तारी, 7 जुलाई को बेच चुका था स्मैक।

देहरादून: मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” विजन को साकार करने की दिशा में जनपद पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में थाना सेलाकुई पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त प्रशांत गुप्ता को धूलकोट जंगल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उक्त अभियुक्त थाना सेलाकुई पर दर्ज मुकदमा संख्या 71/25, धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट में वांछित था।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 7 जुलाई को आरोपी ऐजान को ₹15,000 में स्मैक बेची थी। इसी खुलासे के आधार पर पहले ऐजान की गिरफ्तारी हुई थी, जिसने पूछताछ में प्रशांत गुप्ता का नाम लिया था। 31 जुलाई को जमानत पर छूटने के बाद जैसे ही प्रशांत गुप्ता को अपनी संलिप्तता की जानकारी हुई, वह फरार होने की फिराक में था। लेकिन पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता माना जा रहा है।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here